यह भी पढ़ें : कोरोना से पहले मलेरिया का कहर: 9.31 लाख लोगों की जांच में 7930 मिले मलेरिया पॉजिटिव वापस लौटना पड़ रहा कोरोना टीका लगवाने के लिए केन्द्र में पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां को-विशील्ड और कार्बोवेक्स का टीमा समाप्त हो चुका है। ऐसे में उन्हें मायूस होकर उल्टे पांव वापस लौटना पड़ रहा है। डिमांड के बाद भी टीका की सप्लाई नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। करीब 8 लाख की आबादी धमतरी जिले में अब तक करीब 5 लाख 50 हजार 470 लोगों की कोरोना जांच की गई है जिसमें 32 हजार 463 लोग पॉजीटिव मिले हैं।