जानकारी के मुताबिक बेलरगांव निवासी काजल यादव (15), यामिनी यादव (17), सेविका कोर्राम (12) गांव के भुखर्रा तालाब में नहाने गई थी। नहाते-नहाते सेविका गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इसे बचाने काजल और यामिनी भी गईं। लेकिन गहराई ज्यादा होने से तीनों की डूबने (Chhattisgarh Incident News) से मौत हो गई। घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे युवक ने ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों बालिकाओं को तालाब से निकाला और नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया।
यह भी पढ़ें