CG Traffic Rules: 14 वाहनों पर हुई कार्रवाई
CG Traffic Challan: उक्त मार्ग में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन कराने ग्राम देमार पेट्रोल पंप के आगे ऑफ लाईन मॉड में इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से लेजर मशीन स्पीड रडार के द्वारा ओवर स्पीड से चलने वाले 14 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसमें मोटर सायकल, कार, ट्रक, मेटाडोर, छोटा हाथी शामिल है। सभी वाहनों की गति निर्धारित स्पीड से अधिक पाई गई। उक्त वाहन मालिकों से 26000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले 2 वाहन पर 1500 का जुर्माना कर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दी गई।
Chhattisgarh News: जारी रहेगी कार्रवाई
यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि उक्त कार्यवाही से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी एवं वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के पालन करने लगेंगे। ( Chhattisgarh News ) यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से नियम का पालन करने अपील की।