दरअसल, 24-25 अगस्त की रात शीतला मंदिर कुरुद से 5 नग चांदी की छतरी, 1 नग चांदी की मुकुट, 2 जोड़ी चांदी के पायल, 1 नग चांदी का कमरपट्टी, नगद 3 सौ रूपए की
चोरी हुई थी। कुरुद थाने में प्रार्थी राजकुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी तभी मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही तोरण ढीढी (20) पिता निजामदास ढीढी चंडीपारा कुुरुद हाल निवासी बजरंगदास स्कूल के पास अभनपुर को हिरासत में लिया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी के पास से मंदिर से चुराए गए चांदी के विभिन्न सामाग्रियों को जब्त किया गया। उक्त चोरी के सामानों को आरोपी अपने घर के छज्जे में छुपा कर रखा था। अपराध दर्ज करने के बाद विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में कुरुद टीआई अरूण साहू, साइबर प्रभारी सन्नी दुबे, प्रधानआरक्षक देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम, आरक्षक दीपक साहू, मनोज साहू, गोपाल चंद्राकर, किशोर देशमुख आदि का सहयोग रहा।
कुलेश्वर मंदिर से दान पेटी चुराने वाला गिरफ्तार
4 सितंबर को कुलेश्वर महादेव मंदिर से दान पेटी
चोरी हो गई थी। राशि निकालने के बाद आरोपी ने दान पेटी नदी किनारे फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की रिपोर्ट कुलेश्वर महादेव मंदिर नवागांव एवं राजीव लोचन मंदिर राजिम के मंदिर ट्रस्ट के चंद्रभान सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी, तभी करेली बड़ी पुलिस ने आरोपी शिवकुमार कुर्रे (20) को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया। आरोपी शिवकुमार कुर्रे ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से चोरी की रकम 1580 रूपए जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।