प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ.श्रीदेवी चौबे ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में दोपहर 1:30 बजे से प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपने साथ अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजनल कॉपी परीक्षा केन्द्र में लेकर अवश्य आवें अन्यथा परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण प्रतिबंधित है। परीक्षा केन्द्र में दोपहर 2:15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति किसी भी दशा में नही दी जावेगी। उक्त परीक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें