धमतरी

CG Suicide Case: पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, 5 लोगों पर FIR दर्ज

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पोटियाडीह गांव में शनिवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले पति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर इसकी वजह लिखी।

धमतरीDec 09, 2024 / 04:24 pm

Khyati Parihar

CG Suicide Case: धमतरी ग्राम पोटियाडीह के लिनेश साहू (30) ने शुक्रवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लेने के बाद मृतक के ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर जुर्म दर्ज किया है।
कथित धर्मांतरण की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया था। हिन्दू संगठनों ने भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। रविवार को अर्जुनी पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लेने के बाद अपराध दर्ज किया। अर्जुनी पुलिस ने बताया कि मृतक लिनेश की पत्नी करूणा साहू, सास गौरी साहू उसकी बेटी किरण साहू, ससुर राजकुमार साहू पर बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है। साली कनिष्का साहू की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें

Conversion in Raigarh: धर्मांतरण पर बवाल! मकान में चल रही थी धर्म विशेष की प्रार्थना, मौके पर पहुंचे हिंदु संगठन फिर…

ये था पूरा मामला

पोटियाडीह निवासी लिनेश साहू टेलरिंग का काम करता था। 7 दिसंबर को उसने आत्महत्या कर लिया। युवक ने अपने वाट्स एप स्टेटस में पत्नी सहित ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बार-बार दूसरे धर्म को अपनाने के लिए दबाव डालने की बात लिखी थी। साथ ही यह स्टेटस अपने बहन दामाद गुलशन साहू को भी भेजा था। पुलिस ने स्टेटस एवं मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर पंचनामा तैयार कर मृतक का मोबाइल जब्त किया। जांच के दौरान सूचक खूबचंद साहू, मृतक के पिता प्रेमनाथ साहू, माता सुमित्रा साहू, गवाह मिलेन्द्र साहू, परमेश्वर साहू, गुलशन साहू से बयान लिया गया। इसके बाद अपराध दर्ज कर विधिवत रिमांड पर भेजा गया।

5 लोगों पर FIR दर्ज

पोटियाडीह मामले में 5 लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया गया है। चार की गिरतारी कर रिमांड पर भेज दिया गया है। मणीशंकर चंद्रा, एएसपी धमतरी

मरने से पहले लिखा

सोशल मीडिया पर लिखे सुसाइड नोट में मृतक ने कई गंभीर आरोप भी पत्नी पर लगाए हैं। मृतक ने लिखा है कि ससुराल पक्ष के सभी लोग धर्म परिवर्तन का लगातार दबाव बना रहे हैं। बीवी पर आरोप लगाते हुए मृतक ने लिखा है कि वो अक्सर पैसों की मांग किया करती है। उसके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करती। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है। हिरासत में पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Dhamtari / CG Suicide Case: पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, 5 लोगों पर FIR दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.