धमतरी

CG Semester Exam 2025: 15 जनवरी से शुरू होगी कालेज की सेमेस्टर परीक्षाएं, तैयारी हुई शुरू

CG Semester Exam 2025: धमतरी जिले में पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी ने प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए समय-सारिणी घोषित कर दी है। स्नास्तक स्तर की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होगी।

धमतरीDec 30, 2024 / 03:23 pm

Shradha Jaiswal

CG Semester Exam 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी ने प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए समय-सारिणी घोषित कर दी है। स्नास्तक स्तर की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होगी। वीएसी (वैल्यू एडिट कोर्स) की परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पॉली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 10 बजे और द्वितीय पॉली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होगी। इसी तरह जीई (जनरल इलेक्ट्रिव) की परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें

सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, अब देना होगा लेट फीस, देखिए लास्ट डेट

CG Semester Exam 2025: परीक्षा की तैयारी शुरू

यह परीक्षा भी दो पॉलियों में होगी। प्रथम पॉली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पॉली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से शाम 4 तक होगी। वीएसी की परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी शामिल होंगे जिन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्वयं से विषय चुना है।
वहीं जीई की परीक्षा में आर्ट्स के या किसी भी विषय के अलावा एक अन्य विषय चुना है। यूनिवर्सिटी से निर्देश जारी होते ही परीक्षा के लिए गर्ल्स और पीजी कालेज समेत अन्य कालेजों में परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि परीक्षा के लिए अलग से परीक्षा प्रभारी भी नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए कालेजों में जल्द ही बैठक होगी।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दो बार आतंरिक मूल्यांकन परीक्षा हो चुकी है। यदि कोई छात्र दोनों ही आतंरिक मूल्यांकन परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है, तो अपसेंट माना जाएगा। इस स्थिति में उस छात्र का प्रवेश पत्र जारी नहीं होने से वह परीक्षा से वंचित भी होगा। पीजी कालेज से मिली जानकारी के अनुसर रेग्यूलर और प्राइवेट छात्रों को मिलाकर इस बार प्रथम समेस्टर में करीब 1700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं गर्ल्स कालेज में लगभग 350 छात्राएं शामिल होंगी।

Hindi News / Dhamtari / CG Semester Exam 2025: 15 जनवरी से शुरू होगी कालेज की सेमेस्टर परीक्षाएं, तैयारी हुई शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.