मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोसर्मरा में बुधवार सुबह चाय पीने जा रहे एक 40 साल के
युवक को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। हाईवे पेट्रोलिंग ने घायल को अस्पताल पहुचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कोसमर्रा चौक पर चाय दुकान के आड़ में रातभर अवैध शराब की बिक्री करने वाले के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए दुर्घटना पर लगाम लगाने की मांग की गई। नेशनल हाईवे 30 में मरौद टोल प्लाजा शुरू होने के बाद भखारा रोड में छोटे वाहनों के साथ बड़े वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे हादसे भी बढ़ रहे हैं और लोग मौत के काल में समाते जा रहे हैं।
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के लगभग 3.30 बजे हाईवे पेट्रोलिंग को सूचना मिली कि कोसमर्रा चौक में अज्ञात वाहन एक व्यक्ति को ठोकर मारकर फरार हो गया। पेट्रोलिंग टीम ने घायल दौलत यादव पिता रामा यादव 40 वर्ष कोसमर्रा निवासी को तुरंत भखारा अस्पताल पहुचाए, जहाँ उनकी नाजुक हालत को देख कर धमतरी भेजा गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक पैरा कुटटी का काम करता था और सुबह सड़क पार कर चाय दुकान की ओर जा रहा था तभी सड़क के दोनों ओर खड़ी वाहन की वजह से वह सामने से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया।
CG Road Accident: चाय दुकान की वजह से हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि डेंजर प्वाइंट में यह पहला हादसा नहीं है। एक्सीडेंट होते रहता है। पूर्व में भी कई लोग हादसा का शिकार हो चुके हैं। बताया गया कि सड़क किनारे एक चाय दुकान है। दुकानदार चाय दुकान के आड़ में शराब की बिक्री करता और ट्रकों से चोरी का डीजल भी खरीदता है जिसकी वजह से रात में इस डेंजर प्वाइंट पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। लगातार राहगीर हादसे का शिकार हो रहें हैं। पुलिस इस चाय के आड़ में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो हादसे होते रहेगें।