CG Ravan Dahan 2024: तैयार किया गया था मिट्टी का रावण
नग्न रावण का निर्माण कुम्भकार समाज के लोग करते आ रहे हैं। (CG Ravan Dahan 2024) सुबह स्नान के बाद उपवास रहते हुए पूजा-अर्चना की जाती है। इसके बाद मिट्टी का नग्न रावण तैयार किया जाता है। यहां महिलाओं के आने पर प्रतिबंध होता है। इस रावण को गांव के बाहर बनाया जाता है। रावण वध होते ही यहां मौजूद ग्रामीण रावण के पुतले की मिट्टी से तिलक लगाते हैं और बचे हुए मिट्टी को अपने घर ले कर जाते हैं। यह भी पढ़ें