scriptCG Ration Card E KYC: राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन, इस तारीख तक जल्द से जल्द कराएं ई-केवाईसी… | CG Ration Card E KYC: Last date for e-KYC for ration card holders | Patrika News
धमतरी

CG Ration Card E KYC: राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन, इस तारीख तक जल्द से जल्द कराएं ई-केवाईसी…

CG Ration Card E KYC: खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इस तारीख तक बिना देरी किए ई-केवाईसी करा लें, वरना नहीं ले पाएंगे राशन…

धमतरीOct 27, 2024 / 05:05 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Ration Card E KYC
CG Ration Card E KYC: सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण के तहत प्रचलित राशनकार्डों में शामिल सभी सदस्यों का ई-केवाईसी शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कुल 2 लाख 47 हजार 605 राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिसमें से कुल 8 लाख 60 हजार 813 सदस्य शामिल हैं।

CG Ration Card E KYC: 28 अगस्त तक ई-केवाईसी अनिवार्य

इसमें से अब तक कुल 7 लाख 42 हजार 137 सदस्यों द्वारा ई.केवाईसी पूरा कर लिया गया है तथा एक लाख 18 हजार 676 सदस्यों का ई.केवाईसी कराना शेष है। उन्होंने राशन कार्डधारियों से अपील किया है कि उनके राशनकार्ड में ई-केवाईसी के लिए शेष बचे सभी सदस्यों का आधार कार्ड एवं राशनकार्ड लेकर संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान में आगामी 28 अगस्त तक ई-केवाईसी (CG Ration Card E KYC) अनिवार्य रूप से करा लें।
यह भी पढ़ें

Ration Card Update: राशनकार्ड धारी के लिए जरूरी खबर, इस तारीख तक करा लें ई-केवायसी और नवीनीकरण नहीं तो…

ऐसे कराएं ई-केवाईसी

CG Ration Card E KYC: खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल परिवार के सभी सदस्य अपने नजदीक के राशन डीलर के पास अपना आधार कार्ड ले जाएं, वह केवाईसी कर देगा। यदि किसी परिवार का कोई सदस्य कारणवश प्रदेश में किसी दूसरे शहर या स्थान पर है तो वह अपने आधार कार्ड से वहीं किसी राशन डीलर के पास अपनी केवाईसी करवा सकता है।
केवाईसी के लिए जरूरी नहीं है कि परिवार के सभी सदस्य राशन डीलर के पास एक साथ ही जाए। वे अपनी सुविधानुसार कभी भी जाकर केवाईसी करवा सकते हैं। जबकि कई राशन डीलर (CG Ration Card E KYC) भ्रम फैला रहे हैं कि परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ आना होगा, तभी उनकी केवाईसी होगी, जबकि ऐसा जरूरी नहीं है।

 इससे संबंधित खबरें

कलेक्टर से बोलीं महिलाएं- साहब, राशन संचालक को हमारे यहां से हटा दीजिए

सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जमगला में संचालित जनवितरण प्रणाली दुकान (CG ration shop) के संचालक के खिलाफ गरीबों को वितरित किए जाने वाला शासकीय चावल गबन करने का मामला सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
संचालक की मनमानी से ग्रामीणों में मायूसी के साथ आक्रोश भी

शासकीय उचित मूल्य दुकान सरभोका में कई महीने से राशन वितरण नहीं करने से ग्रामीण परेशान हैं। शनिवार को हितग्राही राशन लेने पहुंचे थे, लेकिन दुकान में ताला लटकने के कारण मायूस होकर लौट गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Dhamtari / CG Ration Card E KYC: राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन, इस तारीख तक जल्द से जल्द कराएं ई-केवाईसी…

ट्रेंडिंग वीडियो