scriptCG News: स्कूल-सफाई कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी, जानें मामला… | CG News: School cleaning workers threatened self immolation | Patrika News
धमतरी

CG News: स्कूल-सफाई कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी, जानें मामला…

CG News: सरकार ने स्कूल सफाई कर्मियों से सुबह दो घंटे और शाम को दो घंटा काम लिया जाता है, लेकिन सिर्फ दो घंटे का ही मानदेय दिया गया।

धमतरीOct 04, 2024 / 02:54 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में सफाई व्यवस्था के लिए अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की नियुक्त की है। सफाई कर्मियों से सुबह दो घंटे और शाम को दो घंटा काम लिया जाता है। लेकिन धमतरी जिले में कार्यरत स्कूल, सफाई कर्मियों को सिर्फ दो घंटे का ही मानदेय दिया गया है। जिसे लेकर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ में काफी नाराजगी है।

CG News: कर्मचारियों ने बीईओ कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

वहीं जल्द मानदेय नही देने पर आत्मदाह करने की चेतावनी शिक्षा विभाग को दी है। सफाई कर्मचारियों ने कुरुद बीईओ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। दरअसल धमतरी जिले के शासकीय स्कूलों में करीब 14 सौ सफाई कर्मी कार्यरत है। सफाई कर्मियों ने बताया कि उन्हे वर्ष 2013-14 का मानदेय नही मिला है। जिसकी कुल राशि करीब ढाई करोड़ रूपये है।
यह भी पढ़ें

CG News: चरण दास महंत, केदार कश्यप समेत कई दिग्गजों ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

काटना पड़ रहा दफ्तरों का चक्कर

बताया कि शिक्षा विभाग से कई बार शिकायत किये, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मानदेय के लिए उन्हें दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ रहा है। CG News साथ ही उनका का आरोप है कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल प्रबंधकों पर दबाव डाल कर प्रमाण पत्र मंगाया जा रहा है कि सफाई कर्मचारियों द्वारा अतरिक्त काम नहीं किया गया है।

आत्मदाह करने के दी चेतावनी

CG News: वहीं कर्मचारियों ने 5 अक्टूबर तक मानदेय नहीं मिलने पर 21 अक्टूबर को ग्राम कंडेल से पदयात्रा निकाल कर जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने आत्मदाह करने के चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के लोकेश्वर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष नूतन कुमार साहू, हीरालाल, टिकेश्वर साहू, डाकेश्वर पटेल, धर्मेंद्र कामड़े, सन्तोष साहू, राधेलाल साहू, चोवा राम साहू, ललित यादव, बिजलाल यादव, भूपेद्र साहू सहित बड़ी संया में स्कूल सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Dhamtari / CG News: स्कूल-सफाई कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो