CG News: अधिक लोडिंग के कारण कटा चालान
किसान के इस विरोध प्रदर्शन को लोग टमाटर विक्रेता समझकर खरीदारी करने पहुंच गए। (Chhattisgarh News) इधर अधिकारी का कहना है कि क्षमता से अधिक लोडिंग के कारण चालान कटा है। अभी संबंधित किसान ने चालान नहीं पटाया है। किसान शब्बीर शाह ने बताया कि वह धमतरी का रहने वाला है। केशकाल में खेती-बाड़ी करता है।वाहन समेत टमाटर की कुल लोडिंग 26 क्विंटल
शनिवार को केशकाल से पिकअप ( सीजी-27-एम-4955) में 106 कैरेट टमाटर भरकर श्यामतराई कृषि उपज मंडी आ रहा था। इसी दौरान श्यामतराई सब्जी मंडी के पास आरटीओ के फ्लाइंग स्क्वायड ने वाहन रोक लिया। यह भी पढ़ें