6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG News: धमतरी में 48 घंटे में 4 सड़क दुर्घटनाओं में 17 लोग घायल, 4 लोगों ने किया जहर सेवन..

CG News: धमतरी जिले में होली की खुमारी के बीच सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला भी जारी रहा। पिछले 48 घंटे में 4 सड़क दुर्घटनाओं में 17 लोग घायल हुए हैं।

2 min read
Google source verification
CG News: धमतरी में 48 घंटे में 4 सड़क दुर्घटनाओं में 17 लोग घायल, 4 लोगों ने किया जहर सेवन..

प्रतीकात्मक फोटो

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में होली की खुमारी के बीच सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला भी जारी रहा। पिछले 48 घंटे में 4 सड़क दुर्घटनाओं में 17 लोग घायल हुए हैं। 4 लोगों ने जहर सेवन किया। जबकि 5 जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुई है। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। 14 मार्च को होली का पर्व मनाया गया। 15 मार्च को दूसरे दिन भी होली पर्व की धूम रही। इन दो दिनों में कई जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुई। 4 लोगों ने जहर सेवन भी किया।

यह भी पढ़ें: CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: 4 लोगों ने किया जहर सेवन

जानकारी के अनुसार बालोदगहन गांधी चौक के पास स्कूटी और मोटरसायकिल में भिड़ंत हो गई। ललित साहू (36) अपने स्कूटी में दो बच्चों नूपूर (13) और चहल (10) को बैठाकर ले जा रहा था तभी बालोदगहन के पास मोटरसायकिल सवार सूर्यकांत कोटी (21), दिलेश्वर कोर्राम (28) ने ठोकर मार दी।

इस घटना में मोटरसायकल सवार सहित 4 लोगों को चोटे आई है। वहीं गंभीर रूप से घायल ललित साहू को इलाज के लिए रेफर किया गया है। इसी तरह आमदी में 15 मार्च को दो मोटर साइकिल के बीच भिड़ंत हो गई।

निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना में महेन्द्र ध्रुव (25), विरेन्द्र साहू (35), करेठा निवासी मनोज (42), भोयना निवासी जयराम नेताम (32) को चोट आई है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। एक अन्य घटना शिवचौक धमतरी के पास मोटर सायकल सवार युवकों को कुत्ते ने दौड़ाया। डर के कारण मोटर सायकल सवार युवक गिर गया।

इस घटना में बनियापारा निवासी दक्षराज गौतम (23) का पैर फ्रेक्चर हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी पूरन मेश्राम (25) भी घायल हो गया। इसी तरह सड़क दुर्घटना में ग्राम कंवर निवासी कुलेश्वरराम सिन्हा घायल हो गया।