CG News: खनिज विभाग मूकदर्शक बना
कुछ दिन पहले भुरसीडोंगरी की महिलाओं ने तहसीलदार से ट्रैक्टर चालकों की शिकायत की थी। महिलाओं को अपशब्द कहे गए थे। गौरतलब है कि लगातार सिहावा विधानसभा के सीतानदी एरिया में ट्रैक्टरों के माध्यम से
रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन लंबे समय से चल रहा है। कई शिकायतों के बाद भी खनिज विभाग मूकदर्शक बना हुआ था। अनदेखी से अवैध खनन परिवहन में लगे लोगों के हौसले बुलंद थे।
सीतानदी के बाढ़ में फंसे थे ट्रैक्टर
सितंबर माह में इलाके में हुई झमाझम बारिश के बाद अचानक से सीतानदी में बाढ़ आ गई थी। इस दौरान सीतानदी में रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन करने वाले तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर बाढ़ की चपेट में आ गए थे। CG News सीतानदी में अचानक आई बाढ़ के दौरान ट्रैक्टर चालकों ने कूद कर,भाग कर अपनी जान बचाई थी। पानी कम होने के बाद नदी से ट्रैक्टर बाहर निकाला गया था। फिलहाल अवैध रेत खनन पर कार्रवाई से लोगों ने राहत ली है।
अमेठी में भी जारी है चोरी
CG News: धमतरी ब्लॉक में भी ट्रैक्टरों से रेत की चोरी थम नहीं रही है। अमेठी, खरेंगा क्षेत्र में ट्रैक्टरों से रोजाना रेत चोरी की जा रही है। खुलेआम चोरी के बाद भी विभाग कार्रवाई नहीं कर रही। मगरलोड, कुरूद क्षेत्र के रेत घाटों से भी अवैध उत्खनन किया जा रहा है। कार्रवाई नहीं होने से प्रतिबंध का असर नहीं दिख रहा है।