गुरूवार को मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि किशोर और उनके 2 दोस्त शराब पीने गए थे। अंतिम बार किशोर को ग्राम गागरा निवासी मुकेश साहू के साथ देखा गया था। पुलिस मुकेश साहू के घर ग्राम गागरा पहुँची। मुकेश को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। तब उसने बताया कि भास्कर सार्वा एवं सूरज का दोस्त तीनों शराब लेने भट्ठी चले गए थे।
किशोर को अधिक शराब का नशा होने पर मुकेश वहीं रूक गया। अंधेरा होने से किशोर को उसी की बाइक में बैठाकर गागरा की ओर जाने के लिए निकला, तो किशोर गाड़ी से नीचे गिर गया। किशोर के नए बाइक और नया मोबाईल को देखकर लालच में आ गया। मोबाईल एवं बाइक मेरा हो जाएगा सोंचकर (CG Murder Case) उसके हाथ पैर बांध पानी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को छुपाने के लिए नहर के पानी में बहा देना और किशोर साहू के मोबाईल में लगे सीम को निकालकर नहर में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें