धमतरी

CG Crime News: शर्ट से गला दबाकर छोटे ने की बड़े भाई की हत्या, शादी को लेकर हुई लड़ाई…

CG Crime News: छोटे भाई ने बड़े भाई का कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दिया। नशे की हालत में पहले लोहे के चूड़े से हमला किया। बाद में शर्ट से गला दबाकर हत्या कर दी।

धमतरीJan 08, 2025 / 03:19 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कुरूद जिले में पुलिस ने सोमवार को खिसोरा में हुए हत्या का खुलासा किया। हत्या का आरोपी मृतक का छोटा सगा भाई ही निकला। पुलिस को भी आरोपी ने बार बार बयान बदलकर गुमराह किया। एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सनत विश्वकर्मा और छोटे भाई अनुराग के बीच शादी की बात को लेकर विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें

CG murder case: बेदम पिटाई से घायल युवक का हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर ने मौत की वजह बताई तो पुलिस ने भैया-भाभी को भेजा जेल

CG Crime News: दोनों भाईयों के बीच लड़ाई

CG Crime News: मृतक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे मृतक शादी भी करना चाहता था। छोटा भाई व परिवार के लोग इससे खुश नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों भाईयों के बीच लड़ाई के दौरान आक्रोश में आकर आरोपी अनुराग विश्वकर्मा छोटे भाई ने बड़े भाई का कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दिया। नशे की हालत में पहले लोहे के चूड़े से हमला किया। बाद में शर्ट से गला दबाकर हत्या कर दी।
आरोपी अनुराग विश्वकर्मा (19) पिता यशपाल विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी खिसोरा चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि 27-28 दिसंबर को ग्राम खिसोरा बजरंग पाठ मैदान बबूल पेड़ के नीचे सनत विश्वकर्मा की लाश मिली थी। चेहरे व आसपास चोट के निशान मिले थे।
पिता ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही थी। 10 दिन बाद हत्या का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त 1 नग लोहे का कड़ा पुलिस ने जप्त किया है।

Hindi News / Dhamtari / CG Crime News: शर्ट से गला दबाकर छोटे ने की बड़े भाई की हत्या, शादी को लेकर हुई लड़ाई…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.