धमतरी

CG Crime News: आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाले तीन नकाबपोश गिरफ्तार, हमला कर हो गए थे फरार

CG Crime News: नगरी में एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक गैंदराम मरकाम पर चाकू से हमला करने वाले तीन नकाबपोशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

धमतरीNov 25, 2024 / 03:45 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के नगरी में एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक गैंदराम मरकाम पर चाकू से हमला करने वाले तीन नकाबपोशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दिनों चाकूबाजी की घटनाओ से पूरा जिला सहमा हुआ है।
जिला मुख्यालय के साथ अब ब्लाक मुख्यालय से लेकर वनांचल भी महफूज नहीं है। अब आम लोगों में चाकूबाजी को लेकर दहशत। छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने पर चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। ठीक ऐसा ही मामला शनिवार को देखने को मिला।
यह भी पढ़ें

CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

CG Crime News: नकाबपोशों ने शनिवार को घटना को दिया था अंजाम

एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ जवान गैंदराम मरकाम अपने स्कूटी से दाबगांव जा रहा था। नगरी थाना से महज लगभग पांच सौ मीटर की दूरी कर्राघाटी तिराहा चौक के पास तीन नकाबपोश युवक बाइक से आए और स्कूटी का चाबी खींच लिए। इसके बाद तीनों युवक ने पैसे की मांग की। पैसा लेने के बाद भी नकाबपोशों ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर फरार हो गए।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और हुलिया व गाड़ी के आधार पर धीरज बिसेन (22) पिता नंदकुमार बिसेन नगरी, हितेश्वर मरकाम (21) उर्फ प्रधान पिता अंजोर सिंह और ज्ञानेन्द्र नेताम (22) पिता कचरूराम निवासी नगरी को गिरतार किया है। तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(1), 309 (6) व 25, 27 आर्स एक्ट के तहत अपराध पंबीद्धकर न्यायिक रिमांड के लिए भेजा गया। नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तीनों नकाबपोशों को गिरतार कर लिया गया है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Hindi News / Dhamtari / CG Crime News: आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाले तीन नकाबपोश गिरफ्तार, हमला कर हो गए थे फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.