CG Crime: दरअसल 25 जनवरी 2023 को कलारतराई निवासी मुंशी बालकराम साहू 5 लाख 13 हजार रूपए लेकर अपने गांव लौट रहा था। बालकराम तरसीवां स्थित राइसमिल में मुंशी का काम करता है। काले रंग के बैग में रूपए रखकर जूपिटर स्कूटी की डिक्की में रकम रख दिया। रात 10.45 बजे अमेठी मैदान के पास दो लड़के मोटर सायकल से उसके पास आए और मुंशी की आंख में मिर्ची पावडर फेंककर 5.13 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। इसकी रिपोर्ट अर्जुनी थाने में कराई गई थी। 20 महीने बाद पुलिस को इस वारदात में सफलता मिली। गुरूवार को अर्जुनी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
यह भी पढ़ें
CG Theft Case: एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के डिप्टी डायरेक्टर के घर में घुसे चोर, 10 लाख से ज्यादा का माल लेकर हो गए फुर्र
CG Crime: घटना को अंजाम देने में हुई चूक
अर्जुनी पुलिस ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी बनियापारा धमतरी निवासी अंकित पंसारी (26) पिता कन्हैया पंसारी था। तरसीवां के राइस मिल में पूर्व में यह काम कर रहा था, लेकिन तीन महीने बाद ही इसे मिल मालिक ने काम से निकाल दिया था। इससे अंकित पंसारी व्यथित था। बदला लेने की नियत से रायपुर निवासी मयंक सोनी (26) पिता संजय सोनी डंगनिया रायपुर निवासी के साथ लूट की प्लानिंग की। मयंक सोनी का ननिहाल धमतरी है। वारदात के वक्त वह धमतरी में अपनी नानी के घर ही था। 24 जनवरी को दोनों ने रेकी कर लूट की प्लानिंग की, लेकिन घटना को अंजाम नहीं दे पाए। दूसरे दिन 25 जनवरी को मिर्ची पावडर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक बरामद किया है।अचानक ऐसे मिला सुराग
अर्जुनी पुलिस ने बताया कि काम से निकाले जाने के बाद से ही अंकित पंसारी मिल मालिक को नुकसान पहुंचाने की फिराक में था। कई दिनों से उसकी प्लानिंग भी चल रही थी। वारदात के एक दिन पहले दोनों ने राइसमिल से पूरे रास्ते की रेकी कर लूट का प्लान बना लिया था। 20 महीने तक अर्जुनी पुलिस को इस मामले में कोई इनपुट नहीं मिला। अचानक लूट की घटना को पुलिस के मुखबीर ने सुना। इसकी जानकारी पुलिस को मिली और फिर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि वारदात के दिन दोनों राइस मिल से मुंशी के निकलने का इंतजार कर रहे थे। अमेटी के पास पहुंचते ही अंधेरे में घटना को अंजाम दिया। लूट की राशि 5.13 लाख रूपए आपस में बांट लिए। 2.50 लाख मयंक सोनी और 2.63 लाख रूपए अंकित पंसारी ने रखे। लूट की राशि खर्च भी कर लिए। इस कार्रवाई में अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे, सहायक उपनिरीक्षक उत्तम निषाद, दिनेश तुरकाने, कुलदीप राजपूत, साजिद खान, जितेन्द्र नेताम, खेमू हिरवानी, दीपक साहू आदि का सहयोग रहा।