धमतरी

CG Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य जारी, लापरवाही बरतने वाले शिक्षक होंगे ब्लैक लिस्टेड

CG Board Exam 2025: धमतरी जिले की प्रभारी सचिव रेणु पिल्ले ने शुक्रवार को धमतरी पहुंची। इस दौरान उन्हाेंने जिले में बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केन्द्र शिव सिंह वर्मा शासकीय उमावि धमतरी का निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Apr 12, 2025

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की प्रभारी सचिव रेणु पिल्ले ने शुक्रवार को धमतरी पहुंची। इस दौरान उन्हाेंने जिले में बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केन्द्र शिव सिंह वर्मा शासकीय उमावि धमतरी का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा तथा इसे और बेहतर करने के लिए सुझाव भी लिए। इसके अलावा प्रतिदिन मूल्यांकन किए जाने वाले उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या की भी जानकारी ली।

CG Board Exam 2025: सचिव का आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि मूल्यांकन केन्द्र में संस्कृत, बायोलॉजी और कृषि विज्ञान के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन 25-30 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। शिक्षकों ने बताया कि मूल्यांकन कार्य का मानदेय चार-पांच महीने बाद मिलने की जानकारी दी, जिस पर श्रीमती पिल्ले ने मानदेय जल्द से जल्द प्रदान करने की बात कही।

उन्होंने मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक को ब्लैक लिस्टेड करने निर्देशित किया। इसके साथ ही मूल्यांकन कार्य के लिए तैयार लिस्ट को अद्यतन करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रीता यादव, सहायक संचालक लीलाधर चौधरी, सहायक परियोजना अधिकारी डीके सूर्यवंशी, मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी बी मैथ्यू उपस्थित थे।

Also Read
View All

अगली खबर