पुलिस ने बताया कि बीते 27 अप्रैल को फुटहामुड़ा गंगरेल रोड में लहसुनवाही कैम्पा जंगल में युवक तिलेश्वर नेताम (24) की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। पुलिस ने मौका मुआयना कर अच्छी तरह से पड़ताल किया, इसके बाद शव को चीरघर भिजवा दिया। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की।
मुखबीर और संदेहियों से पूछताछ की गई, जिस पर पता चला कि तिलेश्वर अपने चचेरे भाई भूपेन्द्र कुमार नेताम के साथ गया था। इस पर साइबर सेल की मदद से भूपेन्द्र को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
बताया गया है कि दोनों ओवरब्रिज के काम में मिस्त्री का काम करते थे। 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे तिलेश्वर नेताम के साथ बाइक में पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे। वहां दोनों ने खूब शराब पी। वापस लौटते समय शराब के नशे में दोनों बाइक से गिर गए। इस बीच भूपेन्द्र को दोनों पैर व कमर में चोट आई। बाइक का चैन व क्लच लीवर भी टू गया। आरोपी भूपेन्द्र ने तिलेश्वर को गाड़ी चलाने नहीं दिया और गिरा दिया कहकर दोनों में के बीच लड़ाई एवं मारपीट हो गई। इस बीच तिलेश्वर ने पत्थर उठाकर भूपेन्द्र को मारा, जिस पर भूपेन्द्र तैश में आ गया और उसने पत्थर से तिलेश्वर के चेहरे और आंख में मारा, जिस पर वह बेहोश हो गया। फिर उसे वन विभाग की ओर से लगाए गए तार फेसिंग से अंदर ले जाकर मुंह के बल लेटाकर पत्थर से दो बार मारा। इसके बाद जूते के रस्सी से उसका गला घोट दिया।