एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम मामले की जांच में लगी हुई है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। उसका कॉल डिटेल भी खंगाला गया है। अंतिम समय में वह किन-किन लोगों से मिला, इसकी भी पतासाजी की गई है। किसी से रंजिश तो नहीं थी, इसके (Dhamatari Crime News) लिए मुखबीरों का जाल फैला दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि सन्नी मिश्रा सूखा नशा करता था। उसका कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ संबंध भी था।
यह भी पढ़ें
मोदी सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को दे रही ये बड़ा लाभ, अप्लाई करते ही खाते में आ जाएगी राशि, ये है लास्ट डेट
अवैध पिस्टल बरामद होने से पुलिस का ध्यान अब पूरी तरह से इस ओर केन्द्रित हो गया है कि अवैध हथियार का व्यवसाय करने वालों के साथ उसका कोई कनेक्शन तो नहीं जुड़ा था। इसी तरह ऑनलाइन सट्टा व्यवसाय से लिप्त लोगों से भी उसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार घटना के पहले वह आमापारा में अपनी शादी का प्रस्ताव लेकर (Sunny Mishra murder) एक युवती के घर अपनी बहन को लेकर गया था। उन्होंने साफ इनकार कर दिया। पुलिस का मानना है कि सूखा नशा और ब्रेकअप होने से ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस विभिन्न बिन्दुओं को आधार मानकर जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा। मधुलिका सिंह, एएसपी
यह भी पढ़ें