गुरूवार को भाजयुमो भोथली मंडल के बैनरतले कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने कहा कि ग्रामीण रूट की सड़कों की हालत बेहद खराब है, इसके बाद भी कोलियारी से दोनर मार्ग में 50 से 60 टन वजनी हाइवा की आवाजाही हो रही है। इससे बारिश (chhattisgarh hindi news) के दिनों में जर्जर सड़क और भी खराब हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से पूछा कि जब 10 जून से रेत खदानों में उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, तो इन हाइवा वाहनों का ग्रामीण रूट की सड़कों में क्या काम है।
युवा नेता चेतन साहू, अविनाश दुबे, गिरीश कुमार ने सांकरा से दोनर व देवपुर से झिरिया सड़क का नवनिर्माण करने की मांग करते हुए तत्काल हाइवा पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने खुद 10 जून से लेकर 10 अक्टूबर तक वर्षाकाल में जलीय जीवजंतुओं के (cg hindi news) जीवन चक्र की रक्षा के लिए रेत खदानों को बंद करने का आदेश प्रसारित किया है, लेकिन इस आदेश का खनिज विभाग के अधिकारी पालन नहीं कर रहा है। सड़क हादसे में हो रही मौतों (dhamtari news) को देखने के बाद भी पुलिस विभाग खामोश है। इससे ग्रामीणों में रोष पनपने लगा हैं।