scriptभाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से रेत निकासी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में बोला हल्ला, तत्काल कार्रवाई की मांग | BJYM workers protested against sand extraction collectorate Dhamtari | Patrika News
धमतरी

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से रेत निकासी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में बोला हल्ला, तत्काल कार्रवाई की मांग

Dhamtari News: रेत खदानों पर प्रतिबंध और जर्जर सड़कों के बावजूद अवैध रूप से रेत निकासी के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में हल्ला बोला।

धमतरीJul 13, 2023 / 07:40 pm

Khyati Parihar

BJYM workers protested against sand extraction in the collectorate

युवा मोर्चा

Chhattisgarh News: धमतरी। रेत खदानों पर प्रतिबंध और जर्जर सड़कों के बावजूद अवैध रूप से रेत निकासी के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में हल्ला बोला। उन्होंने जुआ, सट्टा और अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
गुरूवार को भाजयुमो भोथली मंडल के बैनरतले कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने कहा कि ग्रामीण रूट की सड़कों की हालत बेहद खराब है, इसके बाद भी कोलियारी से दोनर मार्ग में 50 से 60 टन वजनी हाइवा की आवाजाही हो रही है। इससे बारिश (chhattisgarh hindi news) के दिनों में जर्जर सड़क और भी खराब हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से पूछा कि जब 10 जून से रेत खदानों में उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, तो इन हाइवा वाहनों का ग्रामीण रूट की सड़कों में क्या काम है।
यह भी पढ़ें

एस्मा के बाद संविदा कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर दिया सामूहिक इस्तीफा, सरकार के खिलाफ कह डाली ये बड़ी बात

युवा नेता चेतन साहू, अविनाश दुबे, गिरीश कुमार ने सांकरा से दोनर व देवपुर से झिरिया सड़क का नवनिर्माण करने की मांग करते हुए तत्काल हाइवा पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने खुद 10 जून से लेकर 10 अक्टूबर तक वर्षाकाल में जलीय जीवजंतुओं के (cg hindi news) जीवन चक्र की रक्षा के लिए रेत खदानों को बंद करने का आदेश प्रसारित किया है, लेकिन इस आदेश का खनिज विभाग के अधिकारी पालन नहीं कर रहा है। सड़क हादसे में हो रही मौतों (dhamtari news) को देखने के बाद भी पुलिस विभाग खामोश है। इससे ग्रामीणों में रोष पनपने लगा हैं।

Hindi News / Dhamtari / भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से रेत निकासी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में बोला हल्ला, तत्काल कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो