इसका आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन तथा क्षितिज इंडिया एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा अभा नारी शक्ति संगठन तेजस्विनी तथा छत्तीसगढ़ कलाएं साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के सहयोग से किया गया था। धमतरी में पहली बार आयोजित किए गए स्टेट लेवल ब्यूटी फैशन (cg news) रनवे शो में जिन मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया, उनमें प्रमुख रूप से प्रथम स्थान गोल्डी बेगड़े, द्वितीय झरना पटेल, तृतीय स्थान रूबल पाहुजा, प्रियांसा ठाकुर ने प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें
CG Politics: सैलजा ने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात, दिए बूथ मैनेजमेंट करने के मंत्र
रैम्प वॉक शो में उत्कृष्ट प्रदर्शन रैम्प वॉक शो में उत्कृष्ट प्रदर्शन क्षमा बंजारे, प्रियांशी ठाकुर, गरिमा साहू, हर्षिता कंसारी, तरुण मानिकपुरी, वंशिका कंसारी, अमन मल्होत्रा, करण साहू द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। मॉर्डन मेकअप एवं फैंसी ड्रेस में विभिन्न जिले से आई हुई मॉडल्स ने रैम्प पर अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया। फैशन रनवे शो का विशेष (dhamtari news) आकर्षण छत्तीसगढ़ी फैशन राउंड था, जिसमें लता साहू, गोल्डी बेगड़े, निधि साहू, प्रियांश ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पोशाक एवं आभूषण के साथ छत्तीसगढ़ की कला, लोक संस्कृति की बेहतरीन प्रस्तुति दी। यह भी पढ़ें