CG News: जब पहुंची पुलिस तो…
धमतरी शहर से 8 किमी दूर ग्राम कसावाही में रविवार को बैगा ने समाधि लेने की तैयारी कर रखी थी। पुलिस और प्रशासन ने समय पर पहुंच कर समाधि योजना को फेल किया। दरअसल फूल सिंह निर्मलकर नाम के बैगा ने अपनी समाधि की घोषणा कर दी थी और उनके अनुयायी दूर-दूर से पहुंच भी गए थे। तभी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली। तत्काल टीम पहुंचकर फूल सिंह को उठाकर जिला अस्पताल लाई जहां पर उनका इलाज कराया गया। यह भी पढ़ें