धमतरी

सामुदायिक भवन के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, पंचायत के समक्ष कह डाली यह बड़ी बात

Dhamtari News: गांव में प्रस्तावित कालेज के लिए आरक्षित जगह पर सामुदायिक भवन बनाने के विरोध में ग्राम विकास समिति ने मोर्चा खोल दिया है। ग्राम पंचायत का घेराव कर प्रदर्शन किया।

धमतरीJul 14, 2023 / 04:27 pm

Khyati Parihar

ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Chhattisgarh News: धमतरी। गांव में प्रस्तावित कालेज के लिए आरक्षित जगह पर सामुदायिक भवन बनाने के विरोध में ग्राम विकास समिति ने मोर्चा खोल दिया है। ग्राम पंचायत का घेराव कर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि उस जगह को छोड़कर किसी और जगह पर सामुदायिक भवन बना लें, ग्रामीणों को किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं होगी।
गुरूवार को ग्राम पंचायत भटगांव का माहौल दिनभर गरमाया रहा। बताया गया है कि यहां एक समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया, लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से जिस जगह पर सामुदायिक भवन (Chhattisgarh hindi news) बनवाया जा रहा है, वह जगह जनहित को देखते हुए सालों से आरक्षित है। ग्रामीण यहां भी उच्च शिक्षा के लिए कालेज और हायर सेंकडरी स्कूल बनवाना चाहते है। इसे लेकर गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ग्राम विकास समिति के बैनरतले एकत्रित हो गए और पंचायत के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

राजधानी में बड़ा प्रदर्शन, किसी ने टमाटर के लिए मांगा लोन तो किसी ने की यह बड़ी मांग…पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष दूजराम साहू, सचिव वासुदेव यादव, रामाधीन ध्रुव, सुरेश साहू, देवनारायण देवांगन ने कहा कि गांव में सामुदायिक भवन का कोई विरोध नहीं है, लेकिन जिस जगह पर यह भवन बनाया जा रहा है, वह पहले से ही आरक्षित है, इसलिए इस स्थान पर सामुदायिक भवन नहीं बनाया जाए। उधर, आंदोलन की खबर पाकर जनपद सीईओ, तहसीलदार, पटवारी आदि भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण इस आरक्षित जगह के बदले दूसरी जगह पर सामुदायिक भवन बनाने की मांग पर अड़े रहे।
यह भी पढ़ें

CG Politics: CM बघेल ने दीपक बैज की नियुक्ति को लेकर कहा- कांग्रेसियों में खुशी है…युवा को नई कमान मिली

Hindi News / Dhamtari / सामुदायिक भवन के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, पंचायत के समक्ष कह डाली यह बड़ी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.