धमतरी

धमतरी में हादसा! घर के पीछे खेलते-खेलते कुएं में गिरी मासूम, डूबने से हुई दर्दनाक मौत, पसरा मातम

Accident In Dhamtari: घर के पीछे खेलते-खेलते कुंए में गिरने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजनों की नजर पड़ने पर उसे कुरूद अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

धमतरीMar 08, 2024 / 11:41 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh News: घर के पीछे खेलते-खेलते कुंए में गिरने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजनों की नजर पड़ने पर उसे कुरूद अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस जल्द करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, भूपेश बघेल समेत रेस में इनके नाम आगे, देखिए

यह हृदय विदारक घटना कुरूद ब्लाक के ग्राम बगदेही की है। गुरूवार को सुबह रेखराम साहू और उसकी पत्नी भुनेश्वरी बाई अपनी एकलौती पुत्री मुक्ता साहू को चाचा के घर छोड़कर काम पर खेत चले गए। सुबह बच्ची चाचा के घर काफी देर तक खेलते रही। सुबह 9.45 बजे अचानक मुक्ता चाचा के घर से निकलकर अपने घर चली गई। घर के पीछे वह खेल रही थी। खेलते-खेलते वह कुंए के नजदीक आ गई और कुंए में गिर गई।
इधर काफी देर तक मुक्ता के नहीं दिखने पर परिजनों ने खोजबीन की, तब कुंए को देखकर परिजनों के होश गुम हो गए। तत्काल बच्ची को बाहर निकाल कर कुरूद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

गलत उत्तर को सही बताया, कम लिखने पर भी पूरे नंबर, जानिए CGPSC के ऐसे 12 बड़े कारनामे

Hindi News / Dhamtari / धमतरी में हादसा! घर के पीछे खेलते-खेलते कुएं में गिरी मासूम, डूबने से हुई दर्दनाक मौत, पसरा मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.