धमतरी

जरा सी गलती और हजारों-लाखों का नुकसान, पुलिस ने बच्चों को दी सीख, कहा- अंजान वीडियो काल से बचें…

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: धमतरी जिले में डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी आज के समय में सबसे सरल व सस्ता अपराध बन गया है।

धमतरीDec 21, 2024 / 01:50 pm

Shradha Jaiswal

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी आज के समय में सबसे सरल व सस्ता अपराध बन गया है। जरा सी गलती और हजारों, लाखों का नुकसान। साइबर हमले की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर पत्रिका देश के 8 राज्यों में पत्रिका रक्षा कवच अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बीसीएस पीजी कालेज में साइबर सिक्यूरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…

Patrika Abhiyaan: अपराधोंके विरुद्ध…

पुलिस विभाग से सीएसपी नेहा पवार ने छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचने जरूरी सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कभी भी अननोन वीडियो कॉल न उठाएं, भूलकर भी ओटीपी शेयर न करें, किसी ईनाम के लालच में न फंसे, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्स एप सहित अन्य सोशल साइट को ओपन न रखे। अपना एकाउंट प्राइवेट ही बनाकर रखे।
इससे काफी हद तक मोबाइल हैकिंग सहित अन्य ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं। किसी भी तरह का साइबर ठगी या ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 में कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।किसी परिजन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इलाज के लिए राशि की डिमांड करने पर पहले परिजनों से क्रास चेक करें। बैंक कभी भी केवायसी अपडेट के लिए ओटीपी या किसी तरह की जानकारी नहीं मांगता है। यदि ऐसा कॉल आए तो सावधान रहे।

पुलिस ने बच्चों को दी सिख..

साइबर एक्सपर्ट कमल जोशी ने ऑनलाइन ठगी के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से बताया। साथ ही सुरक्षा के किस तरह के उपाए करें, इस पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा मरकाम तथा आभार प्रदर्शन कालेज के प्राचार्य डॉ वीके पाठक ने किया। मौके पर साइबर सेल से योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू, मुकेश मिश्रा सहित एनसीसी कैडेटों के अलावा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dhamtari / जरा सी गलती और हजारों-लाखों का नुकसान, पुलिस ने बच्चों को दी सीख, कहा- अंजान वीडियो काल से बचें…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.