रविवार को ग्राम कांशीपुरी (सांकरा) में उस समय में सनसनी फैल गई, जब पता चला कि शिवकुमार ध्रुव (55) पिता मंगलूराम की ट्रेन में कटने से मौत हो गई। यह खबर आग की तरह फैली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि शिव कुमार रोज की तरह आज भी सुबह अपने खेत में गया था।
अपने जरूरी काम निपटा कर जब वह वापस अपने घर के लिए निकला, तो देखा कि सामने रायपुर से धमतरी के लिए छोटी ट्रेन आ रही है। अचानक उसके मन में आत्महत्या करने का भाव पैदा हो गया। फिर क्या था, आव देखा न ताव ट्रेन के सामने कूद गया। कुछ ही देर में उसका सिर और धड़ अलग हो गया। घटना के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोक दिया। इस बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। अर्जुनी थाना प्रभारी दलबल के साथ वहां पहुंचे और पंचनामा करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।