must read : पत्नी गई मायके, बेटी पर शराबी पिता ने डाली बुरी नजर, दादाजी लेकर पहुंचे थाने 17 जुलाई 2018 की रात में दरियाव सिंह पिता सीताराम ने शराब के नशे में पत्नी गीताबाई के साथ झूमाझटकी करते हुए डंडे से मारपीट की थी। बाद में उसकी मौत हो गई। मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मर्ग कायम किया था। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका था जिसके बाद डॉक्टरों ने विसरा प्रिजर्व किया था जिसे जांच के लिए पुलिस के माध्यम से राऊ (इंदौर) भिजवाया था। वहां से पिछले दिनों जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार रात आरोपित दरियाव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
must read : महिला एसडीएम की अनूठी पहल : बोरिंग-डायवर्शन की अनुमति चाहिए तो पहले लगाओ पांच पौधे मकान में लगा मिला ताला जांच अधिकारी एएसआई श्यामबहादुर पटेल ने बताया आरोपित की तलाश की गई तो उसके घर में ताला लगा हुआ मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि उसकी पोती बीमार है जिसके कारण बेटे-बहू कर्इ दिनों से इंदौर में ही है। वहीं दरियाव पिछले करीब दो माह से इंदौर में कहीं रह रहा है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।