देवी-देवताओं की मूर्तियां को तोड़ा
दरअसल, सोमवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने विकास नगर चौराहे पर स्थित कालिका माता मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इस तोड़फोड़ में माता कालिका और भगवान काल भैरव की मूर्ति भी तोड़ दी गई। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तोड़फोड़ की खबर फैलते ही हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गया। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में मंदिर और भगवान की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों को नहीं पकड़ा गया तो, वे बड़ा आंदोलन करेंगे। ये भी पढ़े- ‘नौकरी से पहले नसबंदी’ पर एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
सांसद महेंद्र सोलंकी पहुंचे मंदिर
मामले में तनाव बढ़ता देख देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘सूचना मिलने पर मैं तुरंत यहां आया और मंदिर का दौरा किया। मंदिर को क्षतिग्रस्त करने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मैंने देखा कि मंदिर उस रूप में नहीं है, जैसा वह था।’ उन्होंने कहा कि ‘इस मामले में पुलिस को जल्द से जल्द पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं कि किस विधर्मी ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।’ ये भी पढ़े- दो बड़ी परियोजनाओं से बदल जाएगी 4422 गांवों की तस्वीर, इतने जिलों को होगा फायदा
पुलिस ने शुरू की जांच
मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि तोड़फोड़ करने वालों की पहचान हो सके। -शशिकांत चौरसिया, टीआई