बता दें कि, ये हादसा शहर के अंतर्गत आने वाले एबी रोड पर बिलावली और सिया के बीच हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तेल की लूट कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ा और मार्ग को डायवर्ट किया।
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, प्लेटफॉर्म पर QR Scan करते ही मिलेगा टिकट, लाइन में लगने की झंजट खत्म
तेल लूटने की मची होड़
दरअसल बीती रात बिलावली और सिया के बीच एक कुकिंग ऑयल टैंकर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते टैंकर का टैंक पीछे से फट गया और उसमें से तेल लीक होकर जमीन पर गिरने लगा। टैंकर से तेल फिकता देख मार्ग से आते-जाते लोग देखते ही देखते कैन और कुप्पियां ले आए और तेल भरना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटाया और आवागमन का रास्ता डायवर्ट कर दिया। इसके बाद एक साइड से आने वाले वाहन दूसरे रोड पर ट्रांसफर किए।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
बीएनपी थाना पुलिस ने मौके पर बल के साथ पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलवाया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से रोड से हटवाया। देर रात बीएनपी पुलिस मौके पर तैनात रही और लोगों का आवागमन जारी करवाया।