शिवसेना नेता ने की शिकायत
शराब की बोतलें और बीयर की कैन जनसुनवाई में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता की टेबिल पर रखने वाले युवक का नाम सुनील वर्मा है जो कि शिवसेना के जिलाध्यक्ष हैं। सुनील वर्मा ने कलेक्टर को बताया कि देवास शहर के साथ ही पूरे जिले में ओवर रेट (एमआरपी से ज्यादा मूल्य) पर शराब बेची जा रही है। सुनील वर्मा शराब के बिल लेकर भी पहुंचे थे जो उन्होंने कलेक्टर को दिखाए। ओवर रेट पर बेची जा रही शराब
शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर को बताया कि उन्होंने बताया कि हमने जांच पड़ताल के बाद इटावा स्थित शराब की दुकान से केन खरीदी। जिसकी एमआरपी 130 रुपए है, लेकिन वह हमें 150 रूपए में दुकान संचालक द्वारा दी गई। इस तरह से उज्जैन रोड अभिनव टॉकिज के सामने स्थित शराब दुकान पर सफेद का क्वाटर हमें 80 रुपए में दिया गया, जिसकी कीमत 60 रुपए है। एक अन्य दुकान से लाल शराब का क्वाटर हमें 110 रुपए में दिया, जिसकी कीमत 100 रूपए है। इन दुकानों से खरीदी गई शराब का बिल भी हमारे पास उपलब्ध है। मामले में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने जांच के निर्देश दिए हैं।