script14 दान पेटियां खुलते ही निकला खजाना, सऊदी अरब, कनाडा के सिक्के, अमेरिकी डॉलर देख चौंकी टीम | Saudi Arabia Canadian coins US Dollar recovered from mata tekri donation boxes mp | Patrika News
देवास

14 दान पेटियां खुलते ही निकला खजाना, सऊदी अरब, कनाडा के सिक्के, अमेरिकी डॉलर देख चौंकी टीम

करीब दो दर्जन लोगों ने दोनों मंदिरों की 10 पेटियों में आई राशि की गणना की, 60 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी जुटे, निकला लाखों का खजाना..

देवासSep 26, 2024 / 10:56 am

Sanjana Kumar

mp news
माता टेकरी पर बुधवार को बड़ी माता मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा मंदिर की 14 दानपेटियों से निकले दान की गिनती शुरू की गई। राजस्व विभाग की टीम के साथ करीब 60 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी जुटे। इस बार दान में सऊदी अरब, यूएसए व कनाडा के सिक्कों के साथ ही चांदी और लक्ष्मी के सिक्के निकले। चांदी का एक स्वास्तिक भी निकला।

चैत्र नवरात्र के बाद फिर खुलेंगी दानपेटियां


नवरात्र के पूर्व पेटियों को खोला गया, ताकि नवरात्र के चढ़ावे के लिए पेटियां खाली हो सकें। नवरात्र के तुरंत बाद फिर से दानपेटियां खोली जाएंगी। शुक्रवार सुबह 11 बजे से दानपेटियों को खोलकर दान की गणना प्रारंभ हुई, जो शाम 4 बजे पूरी हुई।

5 लाख से ज्यादा का दान


गणना में करीब दो दर्जन लोगों ने दोनों मंदिरों की 10 पेटियों में आई राशि की गणना की। तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि गणना में पेटियों से 5 लाख 6 हजार 271 रुपये निकले। साथ ही दो अमेरिकन डालर, दो चांदी के सिक्के और चांदी की पायल भी पेटी से निकली।

Hindi News / Dewas / 14 दान पेटियां खुलते ही निकला खजाना, सऊदी अरब, कनाडा के सिक्के, अमेरिकी डॉलर देख चौंकी टीम

ट्रेंडिंग वीडियो