देवास

‘पूरा थाना बर्खास्त होने तक नहीं हटूंगा’, सतवास थाना में धरना देने पहुंचे MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

Death in Police Custody: देवास के सतवास पुलिस थाने में दलित युवक की कथित आत्महत्या को लेकर मृतक के परिजन और भीम आर्मी प्रदर्शन कर रही है। एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मृतक के परिवार से मिलने एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी सतवास पहुंच चुके है।

देवासDec 29, 2024 / 07:49 pm

Akash Dewani

Death in Police Custody: मध्य प्रदेश के देवास में बीते दिन पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत को लेकर हंगामा हो रहा है। शनिवार को सतवास पुलिस थाने में युवक मुकेश डोंगरे (35 साल) की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने पुलिस का विरोध कर थाने का घेराव किया था। रविवार सुबह से मृतक के परिजन के साथ सांसद चंद्रशेखर रावन की भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता भी थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे है।
इस प्रदर्शन में अब एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी सतवास पहुंच चुके है। उन्होंने धरने पर बैठे मृतक मुकेश लोंगरे के परिजन से बात की। वह अब इस प्रदर्शन के माध्यम से पूरे थाना की बर्खास्तगी की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि जब तक पूरे थाने को बर्खास्त कर एक्शन नहीं लिया जाता है वह यहां से नहीं हटेंगे। वहीं, मुकेश के परिजन ने मांग की है कि उन्हें 25 लाख का मुआवजा, मृतक के दो बच्चों के नाम पर 11 एकड़ जमीन और घर के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तक पंहुचा मामला

इस प्रदर्शन में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी पहुंचे है। थाने के बाहर धरना देने के दौरान पटवारी ने कहा कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक पूरा थाना बर्खास्त नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा मै नहीं हटूंगा चाहे पुलिस मुझे जेल में डाल दे, मै बिबा कुछ खाए आमरण अनशन करूंगा। इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने भी कहा कि यह मामला अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तक पहुंच गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि मृतक के परिवार की सहायता करने के लिए एमपी कांग्रेस के तरफ से उन्हें 5 लाख रूपए की राशि दी जाए।
यह भी पढ़ें
एमपी में शिक्षा मंत्री के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, बोले- दें इस्तीफा

परिजन ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप

परिजन ने बताया कि मालागांव निवासी मुकेश लोंगरे के खिलाफ एक महिला ने केस दर्ज कराने के लिए शिकायती आवेदन दिया था। पुलिस शनिवार दोपहर में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। परिजन का आरोप है मुकेश के खिलाफ लगी धाराओं को कम करने के लिए एएसआई सिद्धनाथ सिंह ने 6000 रूपए रिश्वत की मांग गई थी। पैसों का इंतजाम कर युवक का भाई जैसे ही थाने पहुंचा, तब तक मुकेश की मौत हो गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना परिवार के किसी भी सदस्य की अनुमति से मुकेश के शव का पीएम कर दिया था। परिजनों की मांग है कि उन्हें थाने के अंदर के सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाएं।
यह भी पढ़ें
गाड़ी चलाते मिले नाबालिग बच्चे तो माता-पिता का लाइसेंस होगा Cancel, जानें

एसपी ने दिया बयान

इस मामले को बढ़ता देख देवास एसपी पुनीत गहलोत ने संज्ञान लेते हुए सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत को निलंबित कर जांच के आदेश दिए है। उनका कहना है कि मुकेश ने अपने ही गमछे से थाना कक्ष फांसी लगा ली थी। मुकेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने मृतक के परिवार को न्याय होने का आश्वासन दिया है।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Hindi News / Dewas / ‘पूरा थाना बर्खास्त होने तक नहीं हटूंगा’, सतवास थाना में धरना देने पहुंचे MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.