रिश्वत लेते ही पकड़ाया राजस्व निरीक्षक
देवास जिले की सतवास तहसील में पदस्थ आरआई राजेन्द्र धुर्वे को शुक्रवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरआई राजेन्द्र धुर्वे ने बड़ौदा गांव के रहने वाले सत्यनारायण गुर्जर से जमीन के सीमांकन व नक्शा त्रुटि सुधार के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसमें से 11 हजार रुपए की रिश्वत पहले ही आरआई धुर्वे फरियादी से ले चुका था। रिश्वत की दूसरी किश्त 9000 रुपए देने से पहले फरियादी सत्यनारायण ने उज्जैन लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने जाल बिछाया और रिश्वत के 9 हजार रुपए लेते हुए रिश्वतखोर आरआई को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
शादी की पहली रात को ही खिलाईं गर्भनिरोधक गोलियां, करने लगे 25 लाख की डिमांड
फरियादी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि उसके भाई बलराम व उसके बीच हुए बंटवारे में मिली कृषि भूमि के सीमांकन व नक्शा त्रुटि सुधार के एवज में आरआई राजेन्द्र धुर्वे ने उससे रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त उज्जैन से की और कार्रवाई में रिश्वतखोर आरआई रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान व निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम सतवास पहुंची थी और कार्रवाई को अंजाम दिया।