देवास. मध्यप्रदेश में भरपूर खाद होने के बावजूद किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही है, इस कारण खाद लेने के लिए दूर दूर तक किसानों की लाइन लग रही है, अपना नंबर पहले आ जाए, इसलिए कई किसान अलसुबह और रात से ही आकर लाइन में लग रहे हैं, ताकि समय से खाद मिल जाए तो फसल को भी दे सकें।
•Nov 14, 2022 / 10:42 am•
Subodh Tripathi
देवास जिले में खाद के लिए लाइन में लगे किसान।
सोसायटियों पर दूर दूर तक खड़े हैं किसान।
खाद भरपूर मात्रा में होने के बावजूद मिलने में आ रही परेशानी।
कभी सर्वर डाउन तो कभी मशीन नहीं चलने से आ रही दिक्कत।
पुरुष के साथ महिलाएं भी लगी लाइन में ताकि जल्दी आ जाए नंबर।
Hindi News / Photo Gallery / Dewas / PHOTO GALLERY : खाद के लिए रात से लाइन में लगे लोग