scriptएक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, जमीन में 10 फीट नीचे दफना दिए थे शव | Nemawar Murder Case Dewas Murder Case | Patrika News
देवास

एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, जमीन में 10 फीट नीचे दफना दिए थे शव

Nemawar Murder Case: गड्ढे खोदने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग होने की बात सामने आई है।

देवासJun 30, 2021 / 07:47 am

deepak deewan

Nemawar Murder Case Dewas Murder Case

Nemawar Murder Case Dewas Murder Case

नेमावर (देवास). मध्यप्रदेश के देवास जिले (dewas district) में जघन्य हत्या की घटना सामने आई है। इस लोमहर्षक वारदात में 5 लोगों की हत्या कर दी गई। सभी लोग एक ही परिवार के थे जोकि 13 मई से लापता थे। देवास जिले के अंतिम छोर पर बसे नेमावर में यह जघन्य हत्याकांड सामने आया है।

हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को हुआ। पांचों सदस्यों के शव नेमावर के पास से ही खेत से करीब 10 फीट की गहराई से मिले हैं। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में युवती द्वारा नगर के ही एक युवक पर शादी का दबाव बनाने के कारण वारदात होने की बात सामने आई है, पुलिस जांच में लगी है।

 

करोड़ों का फंड, लेकिन प्रोजेक्ट के लिए वर्क मेप ही नहीं

नेमावर में रहने वाले कास्ते परिवार के पांच सदस्य ममताबाई पति मोहनलाल कास्ते (45) उनकी दो बेटी रूपाली (21), दीपाली (14) व परिवार के दो अन्य सदस्य ममताबाई की देवरानी के बच्चे पूजा पिता रवि ओसवाल (15) व भाई पवन ओसवाल (14) एकसाथ 13 मई को लापता हो गए थे। मामले में नेमावर पुलिस ने गुमशुदगी दर्जकर तलाश शुरू की थी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था।

 

इसके बाद मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कुछ युवकों को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की गई। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करने और उनके शव नेमावर के पास ही खेत में गाडऩे का पता चला। मंगलवार शाम को पुलिस ने खाई पार क्षेत्र में वार्ड-14 के पास स्थित हुकुम सिंह के खेत पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से खोदकर निकलवाया। शवों के साथ नमक-यूरिया डालने के कारण ये काफी गली हालत में मिले हैं।

 

जितनी अधिक गहराई में शव गाड़े गए हैं वो साधारण तरीके से खोद पाना संभव नहीं हैं, गड्ढे खोदने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग होने की बात सामने आई है। हत्या कैसे की गई, यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपियों में खेत मालिक के परिवार का सदस्य शामिल होने की बात भी सामने आई है।

 

इस संबंध में देवास ग्रामीण एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि परिवार के पांचों सदस्यों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हत्या के ठोस कारणों व आरोपियों का खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Dewas / एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, जमीन में 10 फीट नीचे दफना दिए थे शव

ट्रेंडिंग वीडियो