मध्यप्रदेश में मौजूद इन चमत्कारी देवियों के दर्शन के लिए नवरात्रि में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है। माता के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटों तक भक्त खड़ें रहते है। कहा जाता है कि दोनों बहनों के बीच एक बार ऐसी तकरार हुई जिसे शांत करने के लिए बजरंग वाली और भैरव बाबा को आना पड़ गया था। इस नवरात्रि चलिए जानते है देवास कि इन देवियों के बारे में…
दो देवियों का वास देवास
मध्यप्रदेश के देवास जिलें में माता सती के दो रूपों का निवास है। देशभर में लोकप्रिय मां चामुंडा(Maa Chamunda) और तुलजा भवानी(Tulja Bhavani) से भक्तों की अटूट आस्था जुड़ी हुई है। मान्यता है कि माता के दरबार में आए भक्त कभी खाली हाथ नहीं लौटते। सच्चे दिल से मांगी गई मुरादों को ये दोनों देवियां जरूर पूरा करती है। ये भी पढ़ें –Navratri 2024: नवरात्र के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन, इस अनोखे मंदिर में हर मनोकामना होती है पूरी ये भी पढ़ें –Navratri Garba Dress : नवरात्रि में खूबसूरत और कम बजट वाले गरबा ड्रेस के लिए फेमस है इंदौर के ये बाजार