इस संबंध में देवास ग्रामीण एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पांचों सदस्यों के शव नेमावर के पास से ही खेत से करीब 10 फीट की गहराई से मिले हैं। पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया । इस मामले में हकीकत सामने आ गई है; युवती द्वारा नगर के ही एक युवक पर शादी का दबाव बनाने के कारण यह वारदात होने की बात कही गई है।
एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, जमीन में 10 फीट नीचे दफना दिए थे शव पुलिस के अनुसार नेमावर में रहने वाले कास्ते परिवार के पांच सदस्य ममताबाई पति मोहनलाल कास्ते (45) उनकी दो बेटी रूपाली (21), दीपाली (14) व परिवार के दो अन्य सदस्य ममताबाई की देवरानी के बच्चे पूजा पिता रवि ओसवाल (15) व भाई पवन ओसवाल (14) एकसाथ 13 मई को लापता हो गए थे। मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कुछ युवकों को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की गई।
इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करने और उनके शव नेमावर के पास ही खेत में गाडऩे का पता चला। मंगलवार शाम को पुलिस ने खाई पार क्षेत्र में वार्ड-14 के पास स्थित हुकुम सिंह के खेत पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से खोदकर निकलवाया। शवों के साथ नमक-यूरिया डालने के कारण ये काफी गली हालत में मिले हैं।
जायका चख मोदी सरकार के सलाहकार बोले, चाट चटखारेदार है सभी शव कंकाल बन चुके हैं। इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि सुरेंद्र और रूपाली के प्रेम संबंध थे। इधर सुरेंद्र की शादी तय हो गई, जिसपर रूपाली से उसका विवाद भी हुआ। इसके बाद सुरेंद्र ने रूपाली को रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया। सुरेंद्र ने अपने साथियों से मिलकर रूपाली सहित परिवार के 5 सदस्यों को मार डाला।
सुरेंद्र और उसके साथियों ने 13 मई को ही हत्याकांड को अंजाम दे दिया था। इन लोगों ने रस्सी से सभी का गला दबाया। फिर मौत की पुष्टि करने के लिए सिर पर रॉड से वार किए। पांचों की हत्या करने के बाद जब शव ठिकाने लगाने की बारी आई तो खेत में ट्रांसफाॅर्मर लगाने के लिए खोद गए गड्ढा में सभी को दफना दिया।