देर रात जारी की गई सूची
देवास भाजपा मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन संपन्न हो गया है। कई दिनों से चल रही रायशुमारी के बाद अलग-अलग मापदंडों के आधार पर इसकी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद देवास जिले की 5 विधानसभाओं के 19 मंडलों की सूची देर रात को जारी कर दी गई है।ऐसे किया गया निर्वाचन
दरअसल संगठन पर्व के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के जिलों के निर्वाचन की प्रक्रिया पिछले तीन दिन से चल रही थी। इसके लिए देवास में जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रदेश के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल लगातार बैठक भी ले रहे थे। बारी-बारी से देवास जिले की पांचों विधानसभा के आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई थी। पांचों विधानसभा के कुल 25 मंडलों के बूथ अध्यक्षों से चर्चा करके उनके पसंदीदा नामों का एक पैनल तैयार किया गया था। उसके बाद देर रात को मंडल अध्यक्षों और मंडल जिला प्रतिनिधियों के नाम की घोषणा की गई।