देवास

भीषण सड़क हादसा-यात्रियों से भरी बस पलटी, नीचे दबकर हो गई मौत

जबलपुर शहर से इंदौर जा रही बस बुधवार सुबह सोनकच्छ के समीप बीसाखेड़ी फाटे पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

देवासAug 02, 2023 / 09:53 am

Subodh Tripathi

भीषण सड़क हादसा-यात्रियों से भरी बस पलटी, नीचे दबकर हो गई मौत

देवास. प्रदेश में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, एक यात्रियों से भरी बस भोपाल और देवास के बीच पलट गई, बस में करीब ३५ से अधिक यात्री थे, बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। जैसे ही बस पलटी, मौके पर चीख पुकार मच गई, हर कोई मदद की गुहार लगा रहा था, जैसे तैसे यात्रियों को बस से बाहर निकाला, हादसे में अधिकतर यात्रियों को चोटें आई है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से इंदौर जा रही बस बुधवार सुबह सोनकच्छ के समीप बीसाखेड़ी फाटे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस हंस ट्रैवल्स की बताई जा रही है, इस हादसे में सडक़ किनारे खड़े दो लोग बस की चपेट में आ गए, काफी मश्क्कत के बाद बस के नीचे दबे एक व्यक्ति को निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक का नाम राधेश्याम शर्मा निवासी सांवेर बताया जा रहा है। वही उनके साथ उनका बेटा अर्पण शर्मा खड़ा था जो बस के नीचे दब गया उसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीओपी सोनकच्छ पीएन गोयल ने बताया बस में करीब 35 यात्री सवार थे। इनमें से कुछ को हल्की फुल्की चोटें हैं। बस में सवार कोई भी यात्री गंभीर घायल नहीं है, लेकिन बस के नीचे दबे पिता पुत्र में से एक की जान जा चुकी है, दूसरे को निकाले की कोशिश की जा रही है। क्रेन की मदद से नीचे फंसे युवक को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसा का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें

5 अगस्त से पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा, 6 को लगेगा दरबार, भोजन, पानी और रुकने की रहेगी फुल व्यवस्था

Hindi News / Dewas / भीषण सड़क हादसा-यात्रियों से भरी बस पलटी, नीचे दबकर हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.