आपको बता दें कि, देवास शहर से सटे औद्योगिक इलाके में स्थित रालीन पॉलीमर्स नामक प्लास्टिक दाने से पैकेजिंग मटेरियल थैली बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आने से यहां बना सभी सामना और मशीनरी धू – धू कर जलने लगी। घटना की जानकारी तत्काल ही औधोगिक थाना पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तबतक आग की चपेट में आने से अंदर रखा सारा कच्चा और तैयार माल जलकर खाक हो चुका था। साथ ही, मशीनरी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।
यह भी पढ़ें- खड़े डंपर में जा घुसी तेज रफ्तार बस, 12 यात्री गंभीर घायल
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, आग लगने से कंपनी का बिल्डिंग स्ट्रक्चर भी डैमेज हो गया है। भयंकर आग और धुएं के उठने से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल, आग लगने का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।