देवास

गांव में शराब बंद करने की बात को लेकर विवाद, चार लोगों ने मिलकर किया एक पर हमला

गांव में बनाकर बेच रहे थे शराब, बाहरी लोगों की भीड़ बढऩे लगी तो ग्रामीणों ने किया विरोध

देवासApr 29, 2020 / 05:33 pm

Chandraprakash Sharma

गांव में शराब बंद करने की बात को लेकर विवाद, चार लोगों ने मिलकर किया एक पर हमला

देवास/टोंकखुर्द। शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा होने से कुछ बाहरी जिले के लोग ग्राम में आकर शराब खरीद रहे थे। बाहरी लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ग्रामीणों ने उन लोगों को रोका जो गांव में शराब बनाकर उसे बेच रहे थे। ग्रामीणों की ये टोकाटाकी शराब बनाने वालों को पसंद नहीं आई व मिलकर इन्होंने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। पुलिस अब हमला करने वाले ऐसे चार लोगों को तलाश कर रही हैं।
ग्राम दोंता जागीर में शराब निर्माण व बिक्री बन्द करने की बात को लेकर चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर लाठी व फरसी से हमला कर दिया जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया और बीच बचाव करने वाले दो व्यक्तियों को भी चोट आई है। गांव दोताजागीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसी लोग कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम करते हैं। लॉक डाउन में सांसी डेरों पर उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर व अन्य स्थानों के लोग कच्ची शराब लेने आने लगे व सांसी डेरों पर शराब खरीदने वालों को बढ़ती भीड़ तथा कोरोना के भय व संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीणों ने सांसियों को शराब बनाने व बेचने से मना किया और सख्ती से कच्ची शराब निर्माण व विक्रय पर प्रतिबद्ध लगा दिया था। इसी बात को लेकर सोमवार सुबह 8 .30 बजे रूपसिंह राजपूत काम करने अपने खेत पर जा रहा था जैसे ही वह रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा तो गांव के नितेश सांसी, आकाश लाल, राहुल, सतीश सांसी ने गालिया देना शुरू कर दी। रूपसिंह ने इन सभी को गाली देने से मना किया तो नितेश सांसी ने उसे लकड़ी से सिर पर वार कर दिया, जिससे खून निकलने लगा। बीच बचाव करने आए महेंद्र पिता शोभागसिंह के साथ आकाश ने फरसी की मारी जो सिर में लगी व करण सिंह पिता घीसूलाल को राहुल, सतीश सांसी ने डंडे की मारी। चारों ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर घर से निकल कर रूपसिंह व दो अन्य के साथ मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी। मक्सी पुलिस ने फरियादी रूप सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर से आरोपी नितेश सांसी, आकाश सांसी, राहुल सांसी, सतीश सांसी निवासी ग्राम दोंता जागीर के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Hindi News / Dewas / गांव में शराब बंद करने की बात को लेकर विवाद, चार लोगों ने मिलकर किया एक पर हमला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.