8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

video news… सूरत से कानपुर जा रही यात्री बस में देवास में किया पथराव, चालक घायल

-एबी रोड पर सिया क्षेत्र की घटना, बीएनपी पुलिस ने शुरू की जांच

less than 1 minute read
Google source verification
सूरत से कानपुर जा रही यात्री में बस में देवास में किया पथराव, चालक घायल

सूरत से कानपुर जा रही यात्री में बस में देवास में किया पथराव, चालक घायल

देवास. आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर देररात करीब ३ बजे देवास से 10 किमी दूर सिया क्षेत्र में एक यात्री बस में बदमाशों ने बस के आगे के कांच पर पथराव किया जिसमें चालक घायल हो गया। इससे बस भी अनियंत्रित हो गई और हादसा होते-होते बचा। बाद में चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर बैंक नोट प्रेस पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि संदिग्ध स्थिति होने के कारण फिलहाल मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार सूरत से कानपुर की ओर जा रही भदौरिया लिखी बस रात करीब 3 बजे सिया क्षेत्र से निकली। इसी दौरान बाइक से दो बदमाश आए और बस पर पथराव शुरू दिया। आगे का कांच फूटने से बस चालक मोहित ठाकुर घायल हो गया, उसे आंखों में गंभीर चोट लगी है। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बीएनपी की डायल-100 से पुलिस मौके पर पहुंची और बस के स्टॉफ व यात्रियों से पूछताछ की। यात्रियों के अनुसार दो बदमाश बाइक से आए थे और उनके अन्य साथी आसपास रहे होंगे। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की शुरुआत की है ताकि कुछ सुराग लगे। बीएनपी थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, फिलहाल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है, जांच की जा रही है। उधर घटना के बाद बस के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह उन्होंने आसपास के होटल में चाय-नाश्ते का सहारा लिया। बस स्टॉफ के फरीद ने बताया जिस समय घटना हुई तब वो सो रहे थे, चालक ने पथराव करने वालों को देखा होगा।