देवास

एमपी में एक साथ जलीं 6 अर्थियां, बिलख उठे लोग, रो रोकर बेसुध हो गईं परिवार की महिलाएं

Dewas Accident 6 corpses burnt together in Bedakhal village of Dewas मध्यप्रदेश के एक गांव में सोमवार को बेहद दर्दनाक दृश्य दिखाई दिया।

देवासSep 16, 2024 / 02:38 pm

deepak deewan

Dewas Accident 6 corpses burnt together in Bedakhal village of Dewas

Dewas Accident 6 corpses burnt together in Bedakhal village of Dewas मध्यप्रदेश के एक गांव में सोमवार को बेहद दर्दनाक दृश्य दिखाई दिया। गांव में एक साथ 6 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ। श्मशान में एक ही चिता पर सभी मृतकों को एक साथ मुखाग्नि दी गई। प्रदेश के देवास जिले के बेड़ाखाल गांव में जब इन लोगों का शव लाया गया तो लोग बिलख उठे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया, महिलाएं तो बेसुध हो गईं। सभी 6 लोगों की हादसे में मौत हो गई थी। इनके तीन साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे इन लोगों की कार को एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी थी।
देवास के बेड़ाखाल गांव में जैसे ही रविवार को हादसे की मनहूस सूचना आई, गांवभर में सन्नाटा छा गया। मृतकों के घरों पर रिश्तेदारों, परिचितों का जमावड़ा लग गया। बूंदी में रविवार तड़के हुए हादसे के बाद मृतकों के शव सोमवार तड़के गांव में लाए गए। परिजनों की चीत्कार के बीच नर्मदा के बैकवाटर के पास अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर तीन हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा

यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में कमलनाथ का बचाखुचा रसूख भी ध्वस्त! बीजेपी ही नहीं, गोंडवाना से भी पिछड़ी पार्टी
गांव में सुबह सुबह मांगीलाल, राजेश, जगदीश, महेश, पूनमचंद और मदन की एक साथ अर्थियां उठीं। भामर गांव की नदी के पास नर्मदा बैकवाटर के किनारे एक ही चिता पर सभी 6 लोगों को मुखाग्नि दी गई। बागली के विधायक मुरली भंवरा भी आए और परिजनों को ढाढस बंधाया।
बेडाखाल के साथ ही आसपास के कई गांवों में इस हादसे का असर दिखाई दिया। गांव के घरों में चूल्हे नहीं जले। मृतकों के
शव लाने का खर्च रेडक्रास सोसायटी ने उठाया। 5 मृतकों के परिजनों को संबल योजना के अंतर्गत 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।

Hindi News / Dewas / एमपी में एक साथ जलीं 6 अर्थियां, बिलख उठे लोग, रो रोकर बेसुध हो गईं परिवार की महिलाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.