देखें वीडियो-
‘मामा जी मुझे बचा लीजिए मैं मेरी बहन का एकलौता सहारा हूं’
सोशल मीडिया के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाने वाले मरीज का नाम अनिल साहनी है जो अमलतास अस्पताल में बीते करीब छह दिन से भर्ती है और जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इलाज न मिल पाने के कारण अनिल ने अस्पताल से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक वीडियो बनाया। इसमें रोते हुए अनिल कह रहा है कि मामा मैं आपका भांजा अनिल साहनी अमलतास अस्पताल के आईसीयू में छह दिन से भर्ती हूं। जिंदगी और मौत से जूझ रहा हूं। मेरे माता-पिता नहीं है। मेरी 20 साल की बहन है जिसे ब्लड कैंसर है। उस बच्ची की मां और पिता मैं ही हूं। लगातार मेरी हालत बिगड़ती जा रही है। इससे बुरा और क्या होगा कि मेरे लिए आए रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी और को बेच दिए जाएं। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा हूं। कोई ध्यान देने वाला नहीं है। मेरा आखिरी सहारा आप ही हो, प्लीज मेरी मदद कीजिए मामाजी। कम से कम मेरी बहन को फिर से अनाथ होने से बचा लीजिए।
ये भी पढ़ें- इस जिले में अब 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन
बीमार बहन और खुद के लिए मदद की गुहार लगाने का युवक का ये वीडियो बेहद ही भावुक करने वाला है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही प्रशासन ने मरीज अनिल साहनी की सुध ली। डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए अमलतास अस्पताल में भर्ती अनिल शाहनी को इंजेक्शन लगवाया। अब उम्मीद है कि अनिल जिंदगी की जंग जीत जाएगा, लेकिन उसकी तरफ से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे जाने के जो आरोप लगाए गए हैं वो बेहद ही गंभीर हैं जो ये सवाल खड़ा करते हैं कि आखिर इस तरह की लापरवाही कब तक चलती रहेगी और इस पर कैसे लगाम लगेगी।
देखें वीडियो-