देवास

नेमावर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 8 दिन पहले ही खोद दी थी पूरे परिवार की कब्र

शादी का दबाव सहित मंगेतर को बदनाम करने प्रेमिका के द्वारा सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट बनी वारदात की वजह…
 

देवासJun 30, 2021 / 09:46 pm

Shailendra Sharma

देवास (नेमावर). देवास जिले के नेमावर में हुए एक ही परिवार के पांच लोगों के हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूरे परिवार की हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी और एक एक कर सभी को मौत के घाट उतारने के बाद उनके शवों को दफना दिया था। वहीं मामले के खुलासे के बाद से ही हत्यारों को फांसी की मांग की जा रही है। शहरभर में लोग इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और हत्यारों को फांसी देने की मांग उठा रहे हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कांग्रेस नेताओं व पीड़ित परिवार ने इंदौर-बैतूल हाइवे पर थाने के सामने चक्काजाम भी किया।

ये भी पढ़ें- नेमावर हत्याकांड: इस वजह से घोंट डाला प्रेमिका का गला

बड़ा खुलासा : 8 दिन पहले ही खोद दी थी कब्र
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि हत्या का मुख्य कारण परिवार की एक युवती का अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाना व उसकी मंगेतर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना था। जब युवती ने ऐसा किया तो आरोपी ने उसके पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची और घटना से करीब 8 दिन पहले ही अपने खेत पर 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवा लिया था। 13 मई को सबसे पहले आरोपी सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने प्रेमिका को शादी की बात करने के बहाने से मिलने बुलाया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपियों ने लड़की के परिवार के सदस्यों को एक-एक बुलाया और उनकी भी हत्या करते हुए उनके शवों को गड्ढे में दफनाते गए। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें सुरेंद्र सिंह राजपूत, उसका भाई वीरेंद्रसिंह राजपूत, विवेक तिवारी, राजकुमार, मनोज कोरकू, करण कोरकू के साथ ही युवती के मोबाइल का उपयोग करने वाले राकेश निमोरे जिला खंडवा शामिल हैं। आरोपी राकेश ही अलग-अलग स्थानों से युवती के मोबाइल से सोशल मीडिया पर परिवार की सलामती के संदेश पोस्ट करता था, इसी से पुलिस गुमराह होती रही और खुलासा डेढ़ माह के बाद हो पाया।


ये भी पढ़ें- नेमावर हत्याकांड : सड़कों पर उतरे लोग, हत्यारों को फांसी देने की मांग

nemawar_murder_case_2_1.jpg

तीनों युवतियों के शव मिले थे निर्वस्त्र
मंगलवार शाम को जब पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से खेत में खुदाई करके शव निकाले थे तब तीनों युवतियों के शव निर्वस्त्र मिले थे। ऐसे में उनके साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही थी लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में ऐसा कुछ नहीं बताया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। कपड़े उतारने का मकसद नमक, यूरिया के माध्यम से शवों को जल्दी गलाने का हो सकता है।

ये भी पढ़ें- बिल्डर के बेटे मारी थी SI को टक्कर, घसीटते हुए ले गया काफी दूर

nemawar_murder_case_3_1.jpg

यह था जघन्य हत्याकांड
नेमावर में रहने वाले कास्ते परिवार के पांच सदस्य ममताबाई पति मोहनलाल कास्ते (45) उनकी दो बेटी रूपाली (21), दीपाली (14) व परिवार के दो अन्य सदस्य ममताबाई की देवरानी के बच्चे पूजा पिता रवि ओसवाल (15) व भाई पवन ओसवाल (14) एक साथ 13 मई को लापता हो गए थे। मामले में नेमावर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। इसके बाद मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कुछ युवकों को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की गई। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करने और उनके शव नेमावर के पास ही खेत में गाड़ने का पता चला। मंगलवार शाम को पुलिस ने खाई पार क्षेत्र में वार्ड-14 के पास स्थित हुकुम सिंह के खेत पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से खुदाई कराई तो एक एक कर पांचों सदस्यों के नरकंकाल बरामद हुए थे। शवों को जमीन में 10 फीट नीचे गाड़ा गया था और ऊपर से शवों पर नमक-यूरिया डाला गया था जिसके कारण कि शव जल्दी गल जाएं।

देखें वीडियो- तेज रफ्तार कार ने एसआई की बाइक को मारी टक्कर, मौत

Hindi News / Dewas / नेमावर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 8 दिन पहले ही खोद दी थी पूरे परिवार की कब्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.