भोपाल रोड पर खटांबा के पास शनिवार रात 1 बजे के बजे के आसपास ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर पंचर होने के बाद क्लीनर और चालक ने ट्रक हाईवे किनारे पर लगाकर टायर बदल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में ट्रक के नीचे दबकर 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची बीएनपी पुलिस ने तत्काल ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों शवों को बाहर निकाला और पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।