मामला देवास के औद्योगिक थाना इलाके की एक कॉलोनी का है जहां 17 साल की पीड़िता अदिति (बदला हुआ नाम) नानी के यहां रहने आई थी। बीते दिनों अदिति के पेट में दर्द हुआ तो माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने चैकअप किया तो पाया कि अदिति प्रेग्नेंट है और उन्होंने अदिति के माता-पिता को इसके बारे में बताया। नाबालिग बेटी के प्रेग्नेंट होने की बात पता चलते ही माता-पिता के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और जब उन्होंने अदिति से पूछताछ की तो उसने अपने साथ हो रही के बारे में बताया ।
यह भी पढ़ें
बीवी की कॉल रिकॉर्डिंग से खुला बड़ा राज, बच गई पति की जान
बेटी के साथ हुई ज्यादती का पता चलते ही माता-पिता उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे। जहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अदिति (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वो करीब दो साल पहले नानी के घर पर रहने आई थी। नानी के घर पर पहचान के युवक अमन उज्जैनिया का आना जाना था। अमन ने 30 अक्टूबर 2022 को उसके साथ गलत काम किया था और फिर उसके बाद से लगातार से 1 जनवरी 2024 तक कई बार उसकी मर्जी के बिना उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है।
देखें वीडियो- भाजपा में शामिल होते ही संजय शुक्ला को कैलाश विजयवर्गीय ने दी ‘गाली’