श्रद्धालुओं को कपड़े की थैलियां बांटी
देवास. मां चामुंडा सेवा समिति के पंडाल में कपड़े की थैलियों व कागज के पूड़े बनाकर श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। ललिता जैन, शकुंतला जैन, रश्मि जैन, संगीता जोशी, कनकलता जैन, पूर्णिमा बैलप्पा, कला अग्रवाल, कला तंवर, लता राजपूत ने अपने हाथों से कपड़े की थैलियां वितरित कीं।
देवास. मां चामुंडा सेवा समिति के पंडाल में कपड़े की थैलियों व कागज के पूड़े बनाकर श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। ललिता जैन, शकुंतला जैन, रश्मि जैन, संगीता जोशी, कनकलता जैन, पूर्णिमा बैलप्पा, कला अग्रवाल, कला तंवर, लता राजपूत ने अपने हाथों से कपड़े की थैलियां वितरित कीं।
45 पंडालों में श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद
देवास. शहर के अंदर व बायपास के प्रमुख चौराहों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में विराजित माता प्रतिमाओं के स्थल पर पहुंचकर चलित भंडारे के माध्यम से श्रद्धालुओं को रोजाना प्रसाद बांटा जा रहा है। आयोजक राजेंद्रसिंह बैस ने बताया, पांच दिनों में 45 से अधिक पंडालों सहित माता टेकरी के तीनों द्वारों के आसपास 60-70 हजार श्रद्धालुओं को साबूदाने की खिचड़ी, पानी के पाउच, फलाहारी मिक्चर, चाय आदि का वितरण किया जा चुका है। प्रतिदिन 35-40 कार्यकर्ता चलित भंडारे से प्रसाद वितरण में सेवाएं दे रहे हैं।
देवास. शहर के अंदर व बायपास के प्रमुख चौराहों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में विराजित माता प्रतिमाओं के स्थल पर पहुंचकर चलित भंडारे के माध्यम से श्रद्धालुओं को रोजाना प्रसाद बांटा जा रहा है। आयोजक राजेंद्रसिंह बैस ने बताया, पांच दिनों में 45 से अधिक पंडालों सहित माता टेकरी के तीनों द्वारों के आसपास 60-70 हजार श्रद्धालुओं को साबूदाने की खिचड़ी, पानी के पाउच, फलाहारी मिक्चर, चाय आदि का वितरण किया जा चुका है। प्रतिदिन 35-40 कार्यकर्ता चलित भंडारे से प्रसाद वितरण में सेवाएं दे रहे हैं।