देवास

डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे माता के दर्शन करने

नवरात्र की षष्ठी को अंचल के गांवों से पहुंचे माता के भक्त

देवासSep 27, 2017 / 01:06 am

राजेश मिश्रा

देवास . माता टेकरी पर मंगलवार को डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे। माता टेकरी पर अब जिले के विभिन्न गांवों से भी भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही शहर के भक्त भी माता दर्शन के लिए देर रात को आ रहे हैं। माता टेकरी पर छठे दिन से भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है। सबसे अधिक भीड़ सप्तमी पर रहती है। मंगलवार सुबह से भक्तों का आना माता टेकरी पर शुरू हो गया था। देर शाम भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। इंदौर मार्ग से बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन से भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। माता टेकरी पर भक्तों की भीड़ बढऩे के साथ ही पार्किंग कराने वालों की चांदी हो गई है। देर रात बस स्टैंड से लेकर माता टेकरी सीढ़ी मार्ग के पहले तक एक दर्जन से अधिक प्रसादी की दुकानें खुल गई हैं। ये दुकानदार इस शर्त पर वाहन रखने दे रहे हैं कि उनकी दुकान से प्रसादी, चुनरी आदि खरीदी जाए। प्रसादी का इनकार करने पर वे वाहन चालकों को पार्किंग नहीं करने देते।
सिंधी डांडिया महोत्सव का शुभारंभ आज
देवास . नवरात्र महोत्सव के पावन पर्व पर सिंधी डांडिया महोत्सव 27, 28, 29 सितंबर को सिंधु भवन ट्रस्ट पर रात्रि 8 से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। डांडिये में समाजजन द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस वाले प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा, सचिव अशोक पेशवानी ने समाजजन से अपील की है कि वे सपरिवार कार्यक्रम में पधार कर माता रानी का आशीर्वाद व गरबे का आनंद लें। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हरीश खानचंदानी ने दी।
श्रद्धालुओं को कपड़े की थैलियां बांटी
देवास. मां चामुंडा सेवा समिति के पंडाल में कपड़े की थैलियों व कागज के पूड़े बनाकर श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। ललिता जैन, शकुंतला जैन, रश्मि जैन, संगीता जोशी, कनकलता जैन, पूर्णिमा बैलप्पा, कला अग्रवाल, कला तंवर, लता राजपूत ने अपने हाथों से कपड़े की थैलियां वितरित कीं।
dewas Navratri
45 पंडालों में श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद
देवास. शहर के अंदर व बायपास के प्रमुख चौराहों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में विराजित माता प्रतिमाओं के स्थल पर पहुंचकर चलित भंडारे के माध्यम से श्रद्धालुओं को रोजाना प्रसाद बांटा जा रहा है। आयोजक राजेंद्रसिंह बैस ने बताया, पांच दिनों में 45 से अधिक पंडालों सहित माता टेकरी के तीनों द्वारों के आसपास 60-70 हजार श्रद्धालुओं को साबूदाने की खिचड़ी, पानी के पाउच, फलाहारी मिक्चर, चाय आदि का वितरण किया जा चुका है। प्रतिदिन 35-40 कार्यकर्ता चलित भंडारे से प्रसाद वितरण में सेवाएं दे रहे हैं।

Hindi News / Dewas / डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे माता के दर्शन करने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.